रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी को नोटिस जारी किया है. पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को यह नोटिस राजधानी के सिविल लाइन थाना में उनके खिलाफ दर्ज दो अलग-अलग मामलों को लेकर जारी किया है.
अर्णव गोस्वामी को भेजे गए नोटिस में पुलिस ने उन्हें राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबंध में उनके चैनल में दिखाई खबर से संबंधित तथ्यात्मक जानकारी और सुसंगत दस्तावेज साथ लाने के लिए कहा है. पुलिस ने अर्णब को 5 मई को प्रातः 11:00 बजे थाना सिविल लाइन में उपस्थित होने का आदेश दिया है.
इसके साथ ही अर्णब गोस्वामी ने अपने खिलाफ छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य-प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर और तेलंगाना में दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10.30 पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह की बेंच उनकी याचिका पर सुनवाई करेंगे. अर्णब की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करेंगे.