रायपुर। निगम-मंडल-आयोगों में जगह पाने को आतुर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा है. इसी सिलसिले में 28 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लेने रायपुर थे. मुख्यमंत्री निवास में समन्वय समिति की बैठक हुई. पुनिया वरिष्ठ नेताओं के साथ दूसरी लिस्ट की चर्चा में बैठें. यह बैठक राजीव भवन में न होकर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इसलिए हुई, क्योंकि नेता से लेकर कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति देकर बता चुके थे कि आगे क्या होने वाला या हो सकता ?

खैर पुनिया ने बैठक ली, बैठक के बाद सिंहदेव के बंगले पर पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के साथ भोजन किया. बैठक के दूसरे दिन राम के धाम शिवरीनारायण गए और फिर शाम को वापस दिल्ली लौट गए. दिल्ली लौटने से पूर्व पुनिया जिस बात को कहकर गए उसे लेकर पार्टी में खूब चर्चा है. दरअसल पुनिया ने कहा कि निगम-मंडल-आयोग में जगह वरिष्ठ नेताओं को दी जाएगी. पहले सीनियर फिर बचे तो जुनियर. इस चर्चा के बीच चर्चा ये भी क्या वाकई निगम-मंडल-आयोग में नियुक्ति को लेकर पुनिया नेताओं के बीच समन्वय बना गए ?

पार्टी के सूत्र बताते हैं ज्यादातर नामों को लेकर पुनिया ने पार्टी नेताओं के बीच सहमति बना ली है. एक-दौर की बैठक अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे. संभावना है कि यह बैठक 1 दिसंबर या कल हो सकती है. इस बैठक के बाद यह भी संभावना दूसरी सूची जारी कर दी जाए.

वैस पार्टी के सूत्र यह भी बता रहे हैं कि नियुक्तियों वाली जो सूची है वह किश्तों में जारी की जाएगी. मतलब इक्कठे सभी निगम-मंडल-आयोग के लिए नामों की सूची जारी कर दी जाए इसकी संभावना कम है. संभावना ये है कि पहले आयोग की सूची जारी होगी, उसके बाद भी निगम और मंडल के लिए. हालांकि इन चर्चाओं पर अभी पार्टी के नेता स्पष्ट तौर खुलकर कुछ कह नहीं रहे हैं.

वैसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने यह बयान दिया है कि 2020 याने इस साल के अंत तक जितने भी निगम-मंडल और आयोग में पद खाली है वहाँ नियुक्ति हो जाएगी. लेकिन दूसरी सूची कब जारी होगी इस पर मरकाम भी अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं ?

खास खबर : इन निगम-मंडल-आयोगों में होनी हैं नियुक्तियाँ, पुनिया के दौरे को लेकर दावेदारों में बढ़ी हलचल