रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का त्रिवार्षिक आम चुनाव 24 अगस्त को सम्पन्न होगा. निर्वाचन की घोषणा के पश्चात 25 अगस्त को निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होगा.

यह भी पढ़ें : Big Breaking News: 37 लाख के 3 ईनामी नक्सली मारे गए: RKB सेंट्रल कमेटी का सचिव विजय रेड्डी और डिविजनल कमेटी का मेंबर लोकेश सलामे मुठभेड़ में ढ़ेर

निर्वाचन अधिकारी रुपेश कुमार साहू ने निर्वाचन की घोषणा करते हुए बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 13 अगस्त को होगा, जिसमें दावा-आपत्ति 14 अगस्त को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा सकता है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 अगस्त को शाम 7 बजे किया जाएगा. अभ्यर्थियों का नामांकन 17 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा.

नामांकन प्रपत्रों की जांच एवं अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे किया जाएगा. उसी दिन दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक नाम वापसी भी होगी. नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन सायं 7 बजे तक किया जाएगा. मतदान 24 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतदान उपरांत संभाग वार मतदान स्थल में मतगणना होगी.