सुप्रिया पांडेय, रायपुर। आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है. इसका प्रसारण टेलीविजन के स्पोर्ट्स चैनलों पर भी होगा. इस संबंध में रविवार को राजीव भवन में बैठक आयोजित की गई है.
https://youtu.be/MnMIrnZlVNs?list=UUs_0pyWN9Kpm1CB-B4cKS4A
कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल अध्यक्ष प्रवीण जैन ने छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग शुरू किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसे मार्च के महीने से शुरू किया जा सकता है. जिस तरह से आईपीएल में अलग-अलग टीम के साथ मैच होता है, उसी तरीके से छत्तीसगढ़ में भी सभी 27 जिलों की टीम तैयार करने की रणनीति बनाई जाएगी.
प्रवीण जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के द्वारा पूरे प्रदेश में खेल की और युवाओं का ध्यान बढ़ाने के लिए इकाइयों का गठन किया गया है, इसमें कई अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खिलाड़ी को प्राथमिकता के साथ शामिल किया गया है, अभी तक महिलाओं को किसी खेल में स्थान नहीं मिलता था, हमने 33% महिला खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया है,
https://youtu.be/MnMIrnZlVNs?list=UUs_0pyWN9Kpm1CB-B4cKS4A
उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को राजीव भवन में इसकी एक मीटिंग रखी गई है, हम छत्तीसगढ़ में खेल को बढ़ावा देना चाहते है, इस बार छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का भी आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी.