रायपुर. मंत्रालय में तालाबंदी करने की तैयारी कर्मचारियों ने तेज कर दी है. इसे लेकर आज मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया. कर्मचारियों ने 13 अप्रैल को मंत्रालय में तालाबंदी का अल्टीमेटम दिया है. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें केन्द्र के समान महँगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता मिले.

 छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आज मंत्रालय में मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर केन्द्र के समान महँगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की दो सूत्रीय माँग पर 13 अप्रैल को मंत्रालय ठप्प करने का ऐलान कर दिया है.

 संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि इससे पहले 5 अप्रैल को संघ की आमसभा मंत्रालय डी गेट पर आयोजित की गई है. इसके बाद चरणबद्ध रूप से 6 से 8 अप्रैल तक मंत्रालय के कर्मचारी-अधिकारी काली पट्टी लगाकर अपना विरोध प्रकट करते हुए कार्य संपादित करेंगे.

इस स्थिति तक भी सार्थक निर्णय नहीं होने पर प्रदेश के समस्त कर्मचारियों की माँग के लिए 11 और 12 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी महँगाई भत्ता का आदेश नहीं होने पर 13 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए मंत्रालय/शासन का कामकाज ठप्प करेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक