रायपुर। राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत 4 संचालक-सह-प्राध्यापकों को अधिष्ठाता के पद पर पदोन्नत किया है. इनमें रायपुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ. विवेक चौधरी, डॉ. पी.के. निगम, डॉ. पी.के. पात्रा और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ. रेणुका गहिने शामिल हैं.
पदोन्नति के बाद डॉ. निगम को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद और डॉ. गहिने को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव का अधिष्ठाता बनाया गया है. वहीं डॉ. पात्रा को चिकित्सा शिक्षा संचालनालय में अतिरिक्त संचालक पदस्थ किया है. डॉ. चौधरी की पदस्थापना को यथावत रखा गया है.
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दो अन्य प्राध्यापकों की भी नई पदस्थापना की है. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में पदस्थ डॉ. वाय.डी. बड़गैंया को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में प्रभारी अधिष्ठाता और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के डॉ. एम.एल. गर्ग को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में प्रभारी अधिष्ठाता पदस्थ किया गया है.