रायपुर– राज्य लोक सेवा 2018 की प्री परीक्षा आज आयोजित की गई. इसमें 95 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने शामिल हुए. परीक्षा के बाद प्रदेश के प्रतिभागियों के चेहरे खिले नजर आए. अधिकतर प्रश्न छत्तीसगढ़ से पूछे गए थे. जिसे हल करने में प्रदेश के प्रतिभागिओं को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. वहीं दूसरे प्रदेश के परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने में काफी दिक्कतें हुई. वे छत्तीसगढ़ के सामान्य अध्ययन की उतनी तैयारी नहीं किए थे, जिस हिसाब से इस बार प्रश्न दिया गया.
परीक्षा दिलाकर बाहर आए परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार प्रदेश के ज्यादा प्रश्न पूछे जाने से पेपर अच्छा गया. जैसे छत्तीसगढ़ के भाजी, मंत्री, विधायक, जिलों की अलग-अलग तासिर, रचनाओं के विषय पर, छत्तीसगढ़ के कुछ पुस्तक व महात्मा गांधी के साथ मुस्लिम नेताओं का छत्तीसगढ़ आगमन के बारे में पूछा गया. इसके साथ ही राजस्व वसूली, जनजातियों से जुड़े सवाल, छत्तीसगढ़ी बोली भाषा, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम तथा कुछ मंत्री विधायक के नाम से भी सवाल पूछे गए हैं. उमेश पटेल, आशीष छाबड़ा, लक्ष्मी ध्रुव, रूद्रकुमार गुरु, धरमजीत सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह के नाम भी जीत हार के सवाल थे. साथ ही क्षेत्र को लेकर तथा प्रोटेम स्पीकर को लेकर उनके क्षेत्र के नाम पर सवाल पूछे गए. प्रतिभागियों ने कहा कि सरल प्रश्न होने से कट ऑफ अधिक होगा. इससे प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी.
प्री की परीक्षा 2 पालियों में की गई. पहला पेपर बहुत आसान था. पहली पारी की परीक्षा 10 से 12 बजे तक हुई, इसमें सामान्य ज्ञान से जुड़े विषय थे. दूसरी पारी की परीक्षा 3 से 5 बजे तक आयोजित की गई. पीएससी की यह परीक्षा 16 जिलों के 233 केंद्रों में हुई. सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न पूछे गए, प्रत्येक प्रश्न के 2-2 नंबर निर्धारित थे.