रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना बढ़ते जा रहा है. इसकी चपेट में कई नेता और अधिकारी-कर्मचारी भी आ रहे है. कोरोना से सबसे ज्यादा मामले रायपुर से है. इसी बीच खबर आई है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिजवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिनका रामकृष्ण हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, वहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. साथ ही झीरम के गवाह दौलत रोहड़ा भी पॉजिटिव मिले हैं.
इसके अलावा बिलासपुर से कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे के पीएसओ कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद अब विधायक का भी कोरोना टेस्ट हो सकता है. साथ ही बिलासपुर के कांग्रेस पार्षद राजेश शुक्ला भी कोरोना पॉजिटिव मिले है.
बता दें कि प्रदेश में आज शुक्रवार को देर शाम तक 768 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. साथ ही 266 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 459 पहुंच गई है. जिसमें से 12 हजार 5 मरीज कोरोना को मात देकर वापस घर लौटे है. जबकि अभी भी 7 हजार 274 मरीज सक्रिय है. प्रदेश में अब तक 180 लोगों की कोरोना से जान गई है.