रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है. वे सुबह 9 बजे रायपुर पहुँच जाएंगे. रायपुर पहुँचने के बाद कुछ देर गेस्ट हाउस में रुकेंगे. फिर सुबह 10 बजे साइंस कॉलेज मैदान पहुँचेंगे. 10 बजे से लेकर 11.30 बजे तक वे साइंस कॉलेज मैदान में रहने के बाद सीधे माना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. एयरपोर्ट से 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

राहुल गाँधी बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी राष्ट्रीय नृत्य महोतस्व में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं. राहुल गाँधी के साथ प्रियंका गाँधी, अहमद पटेल, आनंद शर्मा, अधीर रंजन चौधरी, पीएल पुनिया, बी.के हरिप्रसाद सहित कई और राष्ट्रीय नेता भी आ रहे हैं. सरकार और प्रदेश कांग्रेस राहुल गाँधी सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के आगमन के मद्देनज़र तैयारियाँ पूरी कर ली है.

आपको बता दे कि 27 से 29 दिसंबर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आदिवासी राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भारत के 25 राज्यों के साथ विदेशों से भी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.