सत्यपाल सिंह/शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य भर में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर जिले में ही है. गुरुवार को 13 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जबकि बुधवार को PHQ में 9 कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद कार्यालय को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है. पीएचक्यू के 130 से अधिक कर्मचारियों का अब तक RTPCR टेस्ट किया जा चुका है.
रायपुर में आज मिले 13 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में 9 अंतरराष्ट्रीय यात्री, 1 एम्स का सिविल इंजीनियर, 1 पुलिस अस्पताल का कांस्टेबल, 1 HCW, 1 अंतरराज्यीय यात्री शामिल है. इन सभी मरीजों की अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इसकी पुष्टि हेल्थ विभाग ने की है. इसके साथ ही रायपुर में कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 367 हो गई है. जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 161 है. अब तक 204 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वही इस बीमारी से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुधवार को पीएचक्यू में 9 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया गया है. इस संबंध में सीएसपी एम.एस चंद्रा ने बताया कि कल 9 पीएचक्यू कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से लगातार एहतियात के तौर पर सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. पीएचक्यू में लगभग 200 कर्मचारी पदस्थ है. कल से अब तक 130 से अधिक कर्मचारियों की आरटीपीसीआर टेस्ट हो चुका है. बाकी सभी कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को डब्लूएचओ की गाइडलाइंस का पालन करना होगा. पीएचक्यू और इंटेलिजेंस दफ्तर के सभी कर्मचारियों का टेस्ट होगा. सभी भवनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. सभी कर्मचारियों को मास्क, सेनिटाइज और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना होगा. साथ ही कल से नियम बनाया गया है कि सभी लोगो को अपॉइंटमेंट के बाद पीएचक्यू के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.