नागेन्द्र निषाद,अभनपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से करीब 40 किमी और राजिम से एक किमी दूरी पर स्थित गोबरा नवापारा में बीजेपी नेता श्रेयांश जैन के कार गैरेज से पुलिस की छापेमार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में डेडोनेटर और विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ है. ये कहां इस्तेमाल किया जाना था ? और कहां से आया ? इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे सुधांशु जैन को हिरासत में लिया है और आगे मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोबरा नवापारा के छल्लानी निवासी भाजपा नेता श्रेयांश जैन के घर में विस्फोटक सामग्री देखा गया है. जिसके बाद सुबह 11 बजे थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत खांडे के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई करते हुए घर की तलाश ली गई. फिर वार्ड क्रमांक 1 के अरिहंत कॉलोनी में श्रेयांश के कार गेराज में तलाशी के दौरान छिपाकर रखे गए 17 बोरा विस्फोटक पाउडर बरामद हुआ. बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई.

बड़े अधिकारियों निर्देश पर पुलिस ने विस्फोटक पाउडर को जब्त करने के साथ ही श्रेयांश जैन के एक बेटे सुधांशु जैन को हिरासत में लेकर थाना लाई है. अटल नगर सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के अलावा रायपुर से स्पेशल सेल और फॉरेंसिक की टीम दोपहर 3 बजे तक घटना स्थल पर पहुंच गई. फॉरेंसिक द्वारा पाउडर की तस्दीक करने के बाद उसका वजह कराया गया. जिसमें 700 नग नान इलेक्ट्रॉनिक डेडोनेटर, 650 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 56 किलो गन पाउडर बरामद हुआ है. पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम धारा 4,5 औऱ 9 बी के तहत कार्रवाई की गई है.

ये बताना जरूरी है कि श्रेयांश जैन का ग्राम दुलना में क्रेशर खदान है, जहाँ इस विस्फोटक का प्रयोग किए जाने की जानकारी मिल रही है. यह बताना भी जरूरी है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पाउडर श्रेयांश द्वारा घनी आबादी के बीच लोगों की नजरों से छिपाकर रखी गई थी. अगर किसी कारणवश इन विस्फोटक पाउडरों में ब्लास्ट हो जाता, तो समझा जा सकता है कि कितनी बड़ी घटना हो सकती थी.