शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिन-ब-दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. पुलिस अपराधों को रोकने के लिए अभियान जरूर चला रही है, लेकिन बेखौफ बदमाशों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा. यही वजह है कि रायपुर में पिछले 3 दिनों में चाकूबाजी की 4 बड़ी वारदातें हुई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से दो मामले में आरोपी पकड़े गए, लेकिन दो मामले में अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
पुलिस पर लगा बयान नहीं लेने का आरोप
रविवार को पंडरी तालाब के पास चाकूबाजी की घटना हुई थी. जहां 4 से 5 नशेड़ी युवकों ने अमित गाइन नाम के युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि घटना की शिकायत के बाद ना तो पुलिस घायल युवक का बयान लेने पहुंची, ना ही आरोपियों की तलाश की. वारदात के तीन दिन बाद भी आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं.
दूसरे थाने की घटना कहकर भेज दिया वापस
परिजन का कहना है कि रविवार को अमित गाइन पर उसके साथी अनीश मसीह समेत 4 से 5 युवकों ने चाकू दिया था. जिसके बाद देवेंद्र नगर थाना के शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन रात भर टालने के बाद थाना वालों ये कहकर वापस भेज दिया की जो घटना हुई, वो पंडरी थाना क्षेत्र में आता है. हम लोग सुबह पंडरी थाना गए थे. मृतक अमित रविवार से लेकर सोमवार शाम तक जिंदा था और बातचीत कर रहा था. इसके बावजूद एक भी पुलिसकर्मियों ने यहां आकर उसका बयान नहीं लिया. इस घटना की जांच में पुलिस द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई है. जिसके विरोध में थाने का घेराव किया भी किया गया.
परिजनों से नहीं दिया स्पष्ट बयान- पुलिस
पंडरी थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया चाकूबाजी की घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कर मामले की जांच की जा रही थी. जांच में जानकारी प्राप्त हुई की पीड़ित और आरोपी दोनों ही परिचित थे. परिजनों से बयान लेने पर किसी प्रकार का स्पष्ट बयान भी नहीं दिया जा रहा था. जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है. आज सूचना प्राप्त हुई की घायल अमित गाइन की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया जा रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.