हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ छत्तीसगढ़ सशत्र बल का एक जवान ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. फोन पे का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठग ने आरक्षक से ओटीपी नंबर और बैंक का डिटेल पूछ लिया. उसके बाद उसके खाते से 59 हजार 792 रूपए पार कर दिए. पीड़ित आरक्षक ने खुद के ठगे जाने की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है.
सिटी कोतवाली थाने में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार पीड़ित आरक्षक का नाम राम निवास यादव है, जो कि छत्तीसगढ़ सशत्र बल के 12वीं बटालियन में पदस्थ है. आरक्षक ने बताया कि उसके पास फोन पे कस्टमर केयर अधिकारी का फोन आया था. उसके झांसे में आकर उसने अपने पास आए ओटीपी और बैंक डिटेल दे दिया.
जिसके बाद उसके खाते से तीन किश्तों में 9990 रूपए, 24901 रुपए और 24901 कट गए. इस तरह कुल 59 हजार 792 रूपए ठग ने खाते से निकाल लिए. पूरे मामले की शिकायत जय स्तंभ चौक स्थित एसबीआई बैंक के साथ ही सिटी कोतवाली थाने में की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.