हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. आज चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक और मामला सामने आया है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर अविनाश बंधे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी अविनाश ने सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्न का वीडियो अपलोड किया था.
सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्न अपलोड करने की जानकारी एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के जरिए पुलिस को मिली थी. जिसके बाद मामले की जांचकर आरोपी की गिरफ्तार की गई. बता दें कि रायपुर जिले में अब तक चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 10 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. जबकि अधिकतर मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- स्पा सेंटर में काम करती थी पत्नी, पति को नहीं आया रास, अवैध संबंध की शंका में कर दी हत्या, सुबह पेड़ पर लटका मिला था शव
चाइल्ड पोर्न क्लिप सर्च करना भी अपराध
इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी सर्च करना या इससे संबंधित कोई भी वीडियो शेयर करना अपराध है. ऐसे मामलों में आईटी एक्ट की धारा 67बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है. इसमें 5 साल की सजा हो सकती है. अधिकारियों के मुताबिक ‘नेशनल क्राइम फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन’ इस पर नजर रखती है.