शिवम मिश्रा,रायपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. सतीश कुमार के अवाला तीन लोगों पर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों के अवैध व्यापार करने का आरोप लगा था. इस मामले में सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था.
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये अधिकारी पशुओं की अवैध तस्करी करते थे, उस समय सतीश कुमार पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के 36 बटालियन में कमांडेंट के पद पर पदस्थ थे. अब वो रायपुर में तैनात है. इस मामले में तीन अन्य लोग इनामुल हक, अनारुल शेख और मोहम्मद गोलम मुस्तफा के खिलाफ भी मवेशी तस्करी के मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. इन सभी लोगों के ठिकानों पर पहले तलाशी ली गई थी.
सीबीआई में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कमांडेंट सतीश कुमार ने दिसंबर 2015 और अप्रैल 2017 के बीच पश्चिम बंगाल में अपनी पोस्टिंग के दौरान 20 हजार से अधिक गायों को कथित तौर पर जब्त कर लिया. इससे पहले कि उन्हें बांग्लादेश पहुंचाया जा सके, लेकिन इसमें शामिल वाहनों को जब्त नहीं किया गया. बाद में सीमा शुल्क अधिकारियों और तस्करों के साथ मिलकर 24 घंटे के भीतर जब्त मवेशियों की नीलामी कर दी गई. मामले में नामित तस्करों ने आरोपी अधिकारियों को पैसे दिए. सीमा शुल्क अधिकारियों ने मामले में नामजद सफल नीलामीकर्ताओं से नीलामी मूल्य का 10 प्रतिशत रिश्वत लिया था.