हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के उरला थाना इलाके के बिरगांव कंटेनमेंट जोन में लोगों पर बेरहमी से लाठी बरसाने वाले टीआई नितिन उपाध्याय के खिलाफ अब कार्रवाई होनी तय है. क्योंकि एसएसपी आरिफ शेख ने टीआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया. इसके अलावा ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल भी अलग से इस पूरे घटना क्रम की जांच करेंगे.
बता दें कि रविवार की सुबह उरला टीआई नितिन उपाध्याय कंटेनमेंट जोन में बिना वर्दी के ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान लोगों को नियमों का पालन कराने के बजाय राहगीरों पर जमकर लाठियों से पिटाई की. टीआई ने एक दो नहीं, बल्कि कई लोगों पर पूरी ताकत से लाठियों से हमला किया. टीआई द्वारा लोगों की पिटाई का कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. जिसके बाद विभाग अब मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए.
इसे भी पढ़ें- Exclusive: बिना वर्दी के ड्यूटी, बीरगांव के कंटेनमेंट जोन में लोगों पर लाठी से हो रही जमकर पिटाई, देखे Video
देखें पिटाई का वीडियो
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/256378389040604/?t=12