शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ हुआ है. खमतराई पुलिस ने बसंत विहार स्थित एक घर छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन युवती और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक उन्हें लंबे समय से बसंत विहार में देहव्यापार चलाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद सोमवार को घर में दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार की गई महिलाएं रायपुर (40 वर्ष), बिहार (26 वर्ष) और दिल्ली (24 वर्ष) की रहने वाली है. जबकि पुरुष दलाल अंशराज सिन्हा संतोषी नगर का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि नए साल के लिए दिल्ली, बिहार से युवतियों को बुलाया गया था. लेकिन पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर जश्न से पहले ही उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. इनके पास से पुलिस ने 4500 रुपए नगद जब्त किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.