रायपुर। कोरोना महामारी के चलते दीपावली पर छत्तीसगढ़ की राजधानी में पटाखों के बैन होने की अफवाह फैल रही है. सरकार ने भी पटाखे बैन को लेकर अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है. रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने इस अफवाह को नाकारते हुए कहा कि सिर्फ चीनी पटाखों के विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पटाखों पर प्रतिबंध की अफवाह के बारे में lalluram.com ने कलेक्टर एस भारतीदासन से बात की, तो उनका कहना है कि पटाखों पर प्रतिबंध की बात महज अफवाह है. इस संबंध में मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि चीनी पटाखों के विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर ने lalluram.com के माध्यम से आम लोगों से अपील भी की है की कोरोना काल में पटाखों का अनियंत्रित उपयोग संक्रमण में सहायक हो सकता है. साथ ही वायु प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए सभी को सावधानी बरतते हुए पटाखों का उपयोग करना चाहिए.
पटाखा व्यापारियों का कहना है कि पटाखे पर बैन की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अगर बैन करना भी है, वो दो तीन महीने पहले ही कर देना था. कोरोना के चलते पहले ही कई व्यापारी सड़क पर आ गए हैं. पटाखे पर अभी बैन लगाने से सारे पटाखा व्यापारियों को काफी नुकसान होगा. क्योंकि त्योहार की वजह से हमने काफी संख्या में पटाखों का स्टॉक मांगा लिया है.
बता दें कि देश में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. इसको देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने कई राज्यों को नोटिस भेजा था. इसमें खराब वायु गुणवत्ता वाले राज्यों से अपने यहां पटाखों की बिक्री पर बैन लगाने का सुझाव दिया गया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश, बंगाल और दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री पर बैन लगा दिया है.