रायपुर। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस आते ही सभी मन में देश भक्ति के गीत गुनगुनाने लगते हैं. यही वो अवसर होता है, जब इन गानों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी बीच EOW के एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने ‘भारत माँ के लालों’ नाम से एक देश भक्ति गीत लॉंच किया है, जो सेना के जवानों पर बना है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. जिसकी प्रदेश भर में चर्चा है.

इस देश भक्ति गीत की शूटिंग कवर्धा जिले के दलदली गांव और एसटीएफ दुर्ग बघेरा में हुआ है. इसमें खास बात यह है कि ये वीडियो जीरो बजट पर फिल्माई गई है. जिसे खुद एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने गाया है. म्यूजिक परवेज खान ने दिया है और गीत समशेर खान ने लिखा है. इसे द प्रो फिल्मर के डायरेक्टर हितेश कुमार देवांगन ने डायरेक्ट किया है.

एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने lalluram.com से बातचीत में बताया कि इस वीडियो को 14 अगस्त की शाम जारी करने का मकसद यही है कि दूसरे दिन 15 अगस्त है और हर व्यक्ति के जुबान पर यह गीत हो. इस गीत में देश भक्ति का जज्बा झलकता है. इस वीडियो सॉंग में सुरक्षाबल के सभी जवानों ने अभिनय किया है, इसलिए यह और खास हो जाता है.

उन्होंने आगे बताया कि इस वीडियो को आम जनता के सपोर्ट से ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने की उम्मीद है. पैसे से प्रमोट तो कोई भी कर सकता है, लेकिन हम इसका प्रमोशन नहीं कर रहे है. लोगों को पसंद आएगा, तो वो दूसरों को शेयर करेंगे. हमें यही उम्मीद है. इससे पहले भी हमारी बनाई हुई ‘नवा बिहान’ के नाम से एक वीडियो सॉंग को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जारी किया था. जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था.