हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके में 48 घंटे की भीतर 3 चोरियां हुई है. सबसे अहम बात तो यह है कि अब विधायक कॉलोनी भी सुरक्षित नहीं रही. यहां पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया के बंगले में भी चोरी की वारदात हुई है. बंगले के अंदर लगे एलईडी और नल तक उखाड़कर चोर ले गए.

इसके अलावा मरीज ड्राइव स्थित कैफे और एक घर से दिनदहाड़े सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. एक ही थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खुल रही है. जब राजधानी ही सुरक्षित नहीं है, तो बाकी जिलों की स्थिति क्या होगी ? इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

विधायक कॉलोनी में बंगले का टूटा ताला

इस बार तेलीबांधा थाना क्षेत्र के विधायक कालोनी में चोरों ने धावा बोला है. जबकि सबसे सुरक्षित यही इलाका माना जाता है. यहां पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया के बंगले में अज्ञात चोर ताला तोड़कर एलईडी और सेनेटरी का सामान ले भागे. चोरों ने पूरे घर के अंदर लगे एक-एक नल को उखाड़ ले गए है. तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय राठिया नाम के व्यक्ति विधायक कालोनी में स्थित एक बंगले में रहते थे. नवा रायपुर में क्वाटर एलाट होने के बाद वहीं रहने लगे. 7 फरवरी को दोपहर में विधायक कालोनी स्थित अपने घर आए, तो ताला टूटा हुआ था. कोई अज्ञात चोर एक नग एलईडी सहित घर में लगे सेनेटरी सामान को लेकर फरार हो गया है. मामले की शिकायत पर थाने में केस दर्ज किया गया है.

दिनदहाड़े घर से जेवरात की चोरी

तेलीबांधा थाना के फुंडहर इलाके में ताला तोड़कर दिनदहाड़े मकान से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पैसों की चोरी हुई है. यह घटना उस वक्त घटी, जब परिवार के लोग सगाई समारोह में गया हुआ था. पीड़ित पुरषोत्तम साहू के मुताबिक रविवार को वो सगाई में गया हुआ था. घर में कोई नहीं था. शाम 5 बजे के आसपास घर वापस आया, तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था. घर से 20 हजार नगदी, एक मासा गुलबंद, 35 तोला चांदी का करधन सहित अन्य जेवरात गायब है. जिसकी कीमत पौने 2 लाख रुपए है. वही एफआईआर में 55 हजार रुपए का सामान चोरी होना लिखा गया है. पुलिस का कहना है कि कुछ संदेहियों की पहचान किया गया है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

मरीज ड्राइव स्थित कैफे की चोरी CCTV में कैद

इसके साथ ही तेलीबांधा थाना इलाके के ही मरीन ड्राइव के सामने स्थित कैफे में भी चोरी की वारदात हुई है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पावडोज कैफे में लैपटॉप सहित अन्य सामान चोर उड़ा ले गया. जिसकी कीमत 65 से 70 हजार रुपए आंकी गई है. पावडोज कैफे के संचालक अवनीश गंगवानी ने बताया कि 7 फरवरी की रात दो बजे के आसपास मरीन ड्राइव स्थित कैफे में कोई अज्ञात चोर घुसा था. जो लैपटॉप, 10 हजार रुपए नगदी और कैफे में रखा सामान चोरी कर ले गया है. तेलीबांधा थाने में मामले की शिकायत करने गया था, लेकिन डीओ नहीं होने का हवाला देकर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया. आज शाम को फिर एफआईआर के लिए बुलाया गया है.