शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (raipur) में गोलबाजार थाने (gol bazar police station) के पीछे सरेराह युवक की हत्या (murder) कर दी गई. आपसी विवाद में चाकू (Knife) से युवक की गला रेत दी गई, वो घायल अवस्था में थाने पहुंचता है, जहां उसे लहूलुहान देखकर पुलिस वालों के होश उड़ जाते हैं. पुलिस आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचती है, लेकिन वो रास्ते में ही दम तोड़ देता है. अब पुलिस ने सायबर सेल और डॉग स्कॉड की मदद से आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है.
थिनर खरीदते वक्त हुआ विवाद, मार दिया चाकू
जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात गोलबाजार थाने से महज 20 कदम की दूरी पर हुआ है. बीती रात 9 बजे नशा करने के लिए थिनर खरीदते वक्त भोला तांडी और मेराज कुरैशी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद गोलबाजार इलाके में सुनसान जगह पर ले जाकर मेराज कुरैशी ने भोला तांडी के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया.
घायल युवक ने रास्ते में तोड़ा दम
भोला का खून बहता देख आरोपी मौके से फरार हो गया था. भोला दर्द से कहराते हुए गोलबाजार थाने पहुंचकर चाकू से हमला करने की सूचना पुलिस को दी. गोलबाजार पुलिस के सिपाहियों ने भोला को इस हालत में देख आनन-फानन में अंबेड़कर अस्पताल ले ही जा रहे थे कि भोला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.
कुछ ही घंटे में आरोपी गिरफ्तार
गोलबाजार थाना प्रभारी कृष्णकांत वाजपाई ने बताया कि भोला तांडी नामक युवक की हत्या कर दी गई है. कल रात 9 बजे के आस-पास मामूली विवाद में आरोपी मेराज कुरेशी ने चाकू से वार कर भोला तांडी की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सायबर सेल और डॉग स्कॉड टीम की मदद से कुछ ही घंटे में आरोपी मेराज कुरेशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक