सुप्रिया पांडे,रायपुर। देश भर में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी प्याज की कीमत रुलाने लगी है. अभी बाजारों में प्याज 80 रुपए किलो बिक रही है. जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. त्योहार (दिवाली) के नजदीक आते-आते कीमतें और बढ़ सकती है. हालांकि प्याज की सप्लाई बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने आयात के नियमों में ढील दी है.
रायपुर सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि आमतौर पर ठंड में सब्जियों के रेट कम हो जाते है, इस बार परिस्थितियां विपरीत है. बारिश की वजह से यूपी, बिहार में फसलें प्रभावित हुई है. वहां के व्यापारी छत्तीसगढ़ से सब्जियों को खरीद कर ले जा रहे हैं. जिन सब्जियों को रायपुर आना था वह बिहार और यूपी जा रही है. जिस कारण यहां सब्जियां महंगी आ रही है. अब स्थितियां ऐसी है कि दीपावली के बाद ही सब्जियों के रेट में गिरावट आएगी. इससे पहले सब्जियों के रेट में गिरावट होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. इस बार प्याज की फसल भी काफी कम हुई और नई फसल प्रभावित हुई है. आने वाले समय से और भी सब्जियों के दामों में वृध्दि होगी.
अभी क्या है सब्जियों के दाम ?
राजधानी में अभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर 40 से 50, धनिया 140 से 150, हरी मिर्च चिल्हर 80 से 100, कुंदरू 40 से 50, लौकी 30 से 40, भाटा 40 से 50, बरबट्टी चिल्हर 40 से 50, सेमी 80, खेक्सी 140 से 160, भिंडी 60 से 80, आलू 40, प्याज 70 से 80, गोभी 90 से 100, शिमला 80 से 100, गाजर 40 से 50, चुकन्दर 30 से 40, लहसुन 120 से 140, मूली 60, लाल, पालक भाजी थोक 60 से 80, मुनगा चिल्हर 80, खीरा 40 से 50 रुपए बाजार में बिक रही है.
क्यों बढ़े प्याज के दाम ?
अभी रबी फसल की भंडार की हुई प्याज बाजार में बिक रही है. पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भारी बारिश हुई. ये तीनों राज्य प्याज के मुख्य उत्पादक है. बारिश की वजह से खड़ी खरीफ की फसल के साथ-साथ गोदामों में रखे प्याज को भी काफी नुकसान हुआ है. जिस वजह से प्याज की सप्लाई घटने की आशंका पैदा हो गई और कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिला