हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी थाना इलाके में पुलिस ने जुआ-सट्टा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 35 हजार 470 रूपए नगद सहित सट्टा-पट्टी जब्त किया है. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
राजधानी में बढ़ते क्राइम को कम करने के लिए एसएसपी अजय यादव ने सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को जुआ और सट्टा के कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद 26 नवबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुढ़ियारी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में कुछ लोग सट्टा खिला रहे है और जुआ भी खेला जा रहा है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर एक मामले में 4 सटोरियों को सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया, जिनके पास नगद 30 हजार जब्त किया. वहीं दूसरे मामले में जुआ खेलते 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 हजार 470 रुपए नगद बरामद किया है. इस तरह कुल 35 हजार 470 रूपए बरामद हुआ. इन सभी आरोपियों के खिलाफ गुढ़ियारी थाने में 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों में विनोद बंजारे (30 वर्ष), अविनाश साहू (29 वर्ष), रविन्द्र बंसोड़ (36 वर्ष), मो. जुनैद (19 वर्ष), तुलेश्वर भारती (25 वर्ष), असलम खान (21 वर्ष), शुभम राव (26 वर्ष), गजेन्द्र कुमार (27 वर्ष) और जस्सू निषाद (34 वर्ष) शामिल है.