हेमंत शर्मा,रायपुर। लॉकडाउन में भी राजधानी रायपुर में शराब का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने पर मनाही है, वहीं रणजी क्रिकेटर हरप्रीत भाटिया शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ धड़ल्ले से शहर में घूम रहा है. बीती रात रायपुर के वीआईपी रोड स्थित गोल्डन स्काई सोसाइटी के एंट्री गेट पर भाटिया ने साइन करने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और सुरक्षा में तैनात गार्ड की बेदम पिटाई कर लहूलुहान कर दिया.

रणजी क्रिकेटर हरप्रीत भाटिया और उसके दोस्त इतने में ही नहीं रुके. शोर शराबा होने पर कालोनी के लोग भी बाहर निकल गए. इनको समझाने की कोशिश की तो, उनके साथ भी मारपीट की. मामला इतना आगे बढ़ गया की सोसाइटी के रहवासी आधी रात को ही तेलीबांधा थाने पहुंच गए. पूरे मामले को सिलसिलेवार तरीके से बताया और अपराध दर्ज कराया.

कालोनीवासियों की शिकायत के बाद तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी रणजी क्रिकेटर हरप्रीत भाटिया और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन मुचलके पर छोड़ भी दिया गया है. वहीं पीड़ित गार्ड अशोक दुबे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है.

आरोपी रणजी क्रिकेटर हरप्रीत भाटिया

तेलीबांधा टीआई मोहसिन खान के मुताबिक हरप्रीत भाटिया ने गोल्डन स्काई सोसायटी के गार्ड अशोक दुबे से मारपीट की है. इसके अलावा बीच-बचाव करने आए कालोनी के एक व्यक्ति को चोट आई है. हरप्रीत उसी कालोनी का रहने वाला है. एंट्री गेट पर साइन कराने को लेकर विवाद हुआ था. हरप्रीत और उसके एक अन्य साथी को रात में हिरासत में लिया गया था. जमानती धारा है. इसलिए मुचलके पर दोनों को छोड़ दिया गया है.