रायपुर। राजधानी रायपुर में टाटीबंध चौक को हादसों का चौक कहा जाता है. लेकिन रायपुर में कुछ और भी रास्ते हैं जो डेंजर में जोन में बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. इन रास्तों में से एक है तेलीबांधा-पचपेड़ी नाका मार्ग. इस मार्ग में अशोक मिलियम के पास ओवर ब्रिज एक्सिडेंट स्पॉट बनता हुआ दिखाई दे रहा है. इस जगह से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं की खबरें आती रहती है.


आज फिर से एक बड़ी दुर्घटना यहाँ पर हुई है. यहाँ एक कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब कार और बाइक की टक्कर हुई, तब बाइक सवार दोनों हवा में उछलकर धड़ाम से नीचे आ गिरे. गंभीर से रूप से घायल दोनों युवकों अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.


जानकारी के मुताबिक कार तेलीबांधा की ओर से अपनी सही दिशा से आ रही थी, जबकि बाइक सवार विपरीत दिशा में थे. इस दौरान आमने-सामने दोनों के बीच भिंड़त हो गई. इस हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन कार सवारों को किसी तरह की चोट नहीं आई, क्योंकि कार के सामने का दोनों एयर बैग खुल गया और उन्हें बचा लिया, जबकि कार के सामने का कांच भी चकनाचूर हो गया हैं.