रायपुर। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रायपुर के डगनिया के ‘रोहिणीपुरम’ तालाब का 72 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जिसका आज सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर ने भूमिपूजन किया. रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा तालाब के चारों तरफ फुटपाथ निर्माण, घाट निर्माण, लाईटिंग, फ्लोटिंग हाईजेट फाउंटेन, बैठक व्यवस्था, फेंसिंग एवं पौधरोपण, डस्टबिन और साईनेज का कार्य किया जाएगा. वहीं तालाब के सौदर्यीकरण की यह कार्य योजना लगभग 8 माह में पूरी की जाएगी.

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सामूहिक विचार विमर्श और प्रयासों से रायपुर बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ नवाचारों के क्रियान्वयन के लिए अपनी विशेष पहचान बना रहा है. जनसहभागिता से सुविधाओं के उन्नयन की दिशा में सभी मिलकर प्रयास करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है और परामर्शदात्री समिति में विषय-विशेषज्ञों के साथ विचार मंथन कर योजनाओं को गति दी जा रही है.

महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर के सर्वांगीण विकास के अपने संकल्प को दोहराया. उन्होंने ऐतिहासिक बूढ़ातालाब के अनुरूप ही रोहिणीपुरम तालाब के कायाकल्प की बात कही. उन्होंने कहा कि बूढ़ातालाब के कायाकल्प से प्रतिदिन हजारों लोग अपने परिवार सहित भ्रमण के लिए पहुंचने लगे हैं. उन्होंने बताया कि हिंद स्पोर्टिंग मैदान को भी छत्तीसगढ़ के सबसे सुंदर और सुविधा संपन्न स्टेडियम के रूप में विकसित करने योजना पर शीघ्र ही काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि रायपुर में मूलभूत नागरिक सुविधाएं सुगमता से नगर वासियों तक पहुंचे इसके लिए नगर निगम द्वारा 27 जनवरी से 2 मार्च तक ‘शहरी सरकार आपके द्वार’ अभियान संचालित किया जा रहा है.