शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. रायपुर के शंकर नगर स्थित तिवारी क्लीनिकल लैब में ब्लड टेस्ट कराने आई युवती के साथ अप्राकृतिक घटना घटी है. लैब के कर्मचारी ने सोनोग्राफी करते समय युवती के साथ अश्लील हरकत की है.
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय युवती सुबह करीब 9.30 बजे तिवारी क्लिनिक में अपना ब्लड टेस्ट कराने आई थी. क्लिनिक में मौजूद कर्मचारी योगेश गिरी गोस्वामी ने ब्लड सैंपल लेने के बाद पथरी होना बताते हुए सोनोग्राफी करने को कहा. जिसके बाद सोनोग्राफी करने के बहाने युवती के साथ अश्लील हरकत किया. युवती तत्काल चिल्लाते हुए बाहर निकल गई.
जिसके बाद सिविल लाइन थाने पहुंची और अपने साथ हुई पूरी आपबीती बताई. पीड़िता की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी योगेश गिरी गोस्वामी के खिलाफ धारा 354 के तहत अपराध दर्ज कर लिया. फिर क्लिनिक आकर पुलिस ने आरोपी लैब कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बच्चियों से छेड़छाड़ कर अपहरण की कोशिश
इसके अलावा रायपुर के खम्हारडीह स्थित रहेजा अपार्टमेंट में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर अपहरण करने की कोशिश की गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रोहित भालाधरे को गिरफ्तार कर लिया है. खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि रहेजा रेसीडेंसी में घुसकर खेल रही बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर अपहरण करने की कोशिश की गई.
उन्होंने आगे बताया कि 25 वर्षीय आरोपी रोहित भालाधरे बालाघाट निवासी रायपुर में पेंटर का काम करता है. पेंटर का काम करने ही रहेजा रेसीडेंसी गया हुआ था. इस दौरान उसने खेल रही बच्चियों का हाथ पकड़कर घूमने चलने को कहा. जिसके बाद बच्चियां डरकर भाग निकली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण और पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.