सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कई प्रमुख गतिविधिया रहेगी. इन गतविधियों पर नजर सरकार, सियासी दलों के साथ आम लोगों की भी रहेगी. आइये आपको बताते आज की पाँच प्रमुख खबरों के बारे में…..
1. विधानसभा का शीतकालीन सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज पाँचवाँ दिन है. आज विधानसभा में प्रश्नकाल में शिक्षा, सहकारिता और राजस्व विभाग से संबंधित मामले उठेंगे. वहीं 34 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी रहेगा. जनता कांग्रेस विधायक देवव्रत सिंह अवैध प्लाटिंग का मुद्दा उठाएंगे. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक स्वास्थ मिशन के कर्मियों के नियमितीकरण का मसला ध्यानाकर्षण में लाएंगे. इसके साथ 6 संसोधन विधेयकों पर चर्चा होगी. इसमें सरकार को ओर से लगाए नगरनार निजीकरण शासकीय संकल्प अहम है.
2. विद्यामितानों का विधानसभा घेराव
स्कूल शिक्षा से जुड़े आंदोलनरत् विद्यामितान आज विधानसभा का घेराव करेंगे. बीते महीने भर से अधिक समय से अपनी मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में धरना दे रहे विद्यामितानकर्मी मुख्यमंत्री निवास के घेराव के बाद आज विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक 11 बजे सबसे पहले धरना स्थल पर राष्ट्रगान होगा, इसके बाद वे हुंकार भरेंगे. फिर पदाधिकारियों का भाषण होगा. दोपहर बाद 3 बजे विद्यामितनाकर्मी विधानसभा घेराव के लिए रैली निकालेंगे.
3. कांग्रेस का स्थापना दिवस
देश की सबसे पुरानी और प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस आज अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है. स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राजीव भवन में कांग्रेस का झंडा रोहण करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा. जिला, ब्लाक मुख्यालयों में कांग्रेस का इतिहास, विचारधारा, अतीत एवं वर्तमान की उपलब्धियां, भविष्य की दृष्टि आदि विषयों पर गोष्ठियां एवं परिसंवाद कार्यक्रम कर रैली व सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा.
4. किसान संघर्ष ट्रैक्टर यात्रा
केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ आज से कांग्रेस किसान संघर्ष यात्रा निकालने जा रही है. किसान संघर्ष ट्रैक्टर यात्रा सेवादल ईकाई की ओर से निकाली जा रही है. इस यात्रा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राजीव भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह यात्रा सिमगा, बेमेतरा, नवागढ़, मुंगेली होते हुए 30 दिसंबर को तखतपुर में समाप्त होगी.
5. नए वर्ष से पहले पुलिस हुई सख्त
नए वर्ष के मद्देनजर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने राजधानी रायपुर में सघन जाँच-पड़ताल तेज कर दी है. नए वर्ष पर होने वाली पार्टियों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. होटल, फार्म हाउस पर पुलिस की कड़ी नजर है. बाहर से आने वाले लोगों और आउटर पर चेकिंग तेज कर दी गई है. खास तौर पर सूखा नशे के बढ़ते चलन को देखते हुए पुलिस बेहद सक्रिय है. राजधानी कई प्रमुख मार्गों में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है.