रायपुर। राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों को वापस छत्तीसगढ़ के रायपुर लाने के लिए राज्य सरकार ने दो नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है. रायपुर डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी और नायाब तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ के करीब 3 हजार छात्र कोटा में फंसे हैं. जिन्हें लाने के लिए करीब 80 बसों को राजस्थान के कोटा के लिए रायपुर से शाम को रवाना किया जाएगा. इसके बाद मजदूरों को भी वापस अपने राज्य लाने की बात मुख्यमंत्री ने कही है.
कोटा में रह रहे बच्चों को लाने का इंतज़ाम हम कर रहे हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि प्रदेश से बाहर फंसे हर नागरिक को, चाहे वे पढ़ने गए बच्चे हों, पर्यटक हों या फिर श्रमिक सभी को वापस लाया जा सके।
केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार इन्हें वापस लाने का इंतज़ाम किया जाएगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 24, 2020
सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है. विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश से बाहर फंसे हर नागरिक, चाहे वे पढ़ने गए बच्चे हों, पर्यटक हों या फिर श्रमिक सभी को वापस लाने की बात कही थी. केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार इन्हें वापस लाने का इंतज़ाम किया जाएगा.