शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के दंतेश्वरी चौक के पास आकाश सेन नाम के युवक ने आत्मदाह की कोशिश की है. गंभीर हालत में आकाश को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र है.
बताया जा रहा है कि आकाश सेन मूल रूप से धमतरी जिले का रहने वाला है. दन्तेश्वरी चौक स्थित रिश्तेदार फकीरा सेन से मिलने आया था. इसी दौरान उसने आत्मदाह की कोशिश की है. फिलहाल आत्मदाह की कोशिश करने की वजह साफ नहीं हो पाई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आकाश सेन भाजपा नेत्री अपनी महिला मित्र से मिलने आया था.
पुरानीबस्ती थाना पुलिस के मुताबिक दंतेश्वरी चौक स्थित 19 वर्षीय युवक आकाश सेन ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर युवक को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. युवक ने किस कारण से आत्मदाह किया जांच की जा रही है.