मनोज मिश्रेकर,राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के समदा सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल के बाजू से लगे निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया है. इस हादसे में चार मजदूर मलबे में दब गए. जिसमें दो लोगों को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाल लिया गया. जबकि अभी भी दो लोग मलबे में दबे हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बसंतपुर थाना इलाके के कौरीन भाठा इलाके का है. जहां पिछले कई दिनों से मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. आज अचानक निर्माणधीन भवन का स्लैब भर भराकर गिर गया. हादसे के बाद किसी को कुछ समझ नहीं आया और निर्माण में लगे मजदूर इधर-उधर भागने लगे. तभी जानकारी लगी की 4 मजदूर मलबे में दब गए है.
हादसे के बाद घटना स्थल पर पांच जेसीबी मशीन और एक दमकल की गाड़ी को बुलाया गया. फिर जेसीबी की मदद से मलबा निकालने के दौरान 2 लोगों को निकाल लिया गया है. उन्हें एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाकी दबे दो लोगों की तलाश जारी है. हादसे की जानकारी के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए. लोगों की भीड़ को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम लगी हुई है.