छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार बढ़ते जा रहा है. बुधवार की सुबह प्रदेश में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक 102 मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि एक्टिव केस 43 हो गई है.

सत्यपाल सिंह,रायपुर। लॉकडाउन-4 के बीच राजनांदगांव जिले में 12 घंटे के अंदर 5वां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना संक्रमित निकला है. जिसके बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को अलर्ट कर दिया है. इसके साथ ही ड्राइवर के संपर्क में आए डिप्टी कलेक्टर समेत सभी अधिकारी-कर्मचारियों को क्वारेन्टाइन कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के बागनदी के पास क्वारेन्टाइन सेंटर में डिप्टी कलेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है, जहां ड्राइवर के साथ आना-जाना लगा रहता था. इसी वजह से डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर का दो दिन पहले सैंपल लिया गया था. आज उसकी जांच रिपोर्ट आई है. जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाने की तैयारी की जा रही है. इसकी पुष्टि कोरोना कंट्रोल डेक्स और जिला कलेक्टर ने की है.

इन जिलों में इतने हैं एक्टिव मरीज

कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों में कोरबा में 1, राजनांदगांव 5, सूरजपुर 1, कवर्धा 2, बालोद 11, जांजगीर 11, कोरिया 1, बालौदाबाजार 6, गरियाबंद (राजिम) 1, सरगुजा 1, रायगढ़ 2 और मुंगेली में 1 सक्रिय मरीज है. जिनका इलाज जारी है.

संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 102

इस नए मरीज के आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 102 हो गया है. जिसमें कि 59 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 43 एक्टिव केस हैं.