ललित सिंह ठाकुर,राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के रायपुर नाका स्थित FCI गोदाम के ठेकेदार ने 14 मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया है. मजदूरों ने एसपी डी. श्रवण कुमार को अपनी पीड़ा बताई और पूरे मामले की शिकायत की है. क्योंकि इनको परिवार चलाने में भी परेशानी हो रही है. नौकरी पर दोबारा नहीं रखने पर मजदूरों ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है.

रायपुर नाका स्थित भारतीय खाद्य निगम (FCI) गोदाम में विगत कई वर्षों से कार्यरत मजदूरों को ठेकेदार ने बिना सूचना के ही काम से हटा दिया. जिससे एफसीआई के मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है. ऐसे में एफसीआई गोदाम के हमाल मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी. दोबारा बहाली के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार भी लगाई.

मजदूरों के साथ नगर निगम के भाजपा पार्षद गगन आईच भी थे. बीते सप्ताह भारतीय खाद्य निगम के मजदूरों ने एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपकर नौकरी बहाली की मांग की थी. लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. ऐसे में एक बार फिर मजदूरों ने एसपी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई है.

पीड़ित मजदूर परमानंद ध्रुव का कहना है कि भारतीय खाद्य निगम के मजदूर बीते 6-7 सालों से FCI गोदाम में ठेका पद्धति से लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य कर रहे थे, लेकिन बीते दिनों ठेकेदार ने कारण बताओ नोटिस दिए बैगर ही काम से हटा दिया. उनके पदले अन्य राज्यों से मजदूरों को लाकर काम करवाया जा रहा है. जिससे उनके सामने बेरोजगारी की समस्या आ गई है. अपने परिवार का भरण पोषण तक नहीं कर पा रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus