रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जारी है. लेकिन कई खरीदी केंद्रों से अव्यवस्था की खबरें भी लगातार आ रही है. कुछ केंद्रों में तो किसानों से अवैध रूप से पैसे की मांग करने की शिकायतें भी आ रही हैं.
राजनांदगांव जिले के पटेवा खरीदी केंद्र से ऐसी ही एक शिकायत सामने आई है. जहाँ पर शहीद की विधवा से पैसे मांगे गए. दैनिक समाचार-पत्र में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पटेवा केंद्र में धान बेचने पहुँचीं शहीद प्रकाश वर्मा की पत्नी केशरी वर्मा से धान की क्वालिटी खराब बताकर ढाई हजार रुपये की मांग की.
उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की. शिकायत पर तहसीलदार रमेश शर्मा मामले की जाँच करने के पटेवा सोसायटी पहुँचे. यहाँ केशरी वर्मा के साथ अन्य किसानों के बयान दर्ज किए. रमेश शर्मा का कहना शिकायत सही है. धान ग्रेडिंग पास करने के लिए पैसे की मांग की गई थी. उन्होंने जाँच प्रतिवेदन कलेक्टर को दे दिया है.
गौरतलब है कि पटेवा के करीब घुमका खरीदी केंद्र में इसी तरह से एक किसान पैसे मांगने की शिकायत आई थी. पैसे की मांग किए जाने के बाद किसान करण साहू की तबियत बिगड़ गई थी. और खरीदी केंद्र में हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई थी.