राजनांदगांव। जिले के धान खरीदी केंद्र घुमका में मंगलवार को एक किसान की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. अचानक हुई घटना के बाद खरीदी केंद्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम गिधवा निवासी करण (55 वर्ष) आज सुबह टोकन के अनुसार अपना धान बेचने घुमका सोसायटी के खरीदी केंद्र अपनी पत्नी और बेटे के साथ पहुंचा था. धान तौलाई के बाद पर्ची लेने के समय अचानक गिरने के बाद आसपास के लोगों ने 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.
अंदाजा लगाया जा रहा है कि अचानक हृदयाघात से मौत हुई होगी. फड़ प्रभारी के अनुसार उक्त किसान के धान की ग्रेडिंग कर बोरा दे दिया गया था और तौलाई भी पूरी कर ली गई थी. पर्ची लेने के दरम्यान चक्कर आने के बाद अस्पताल भेजा गया. हालांकि परिजनों और ग्रामीणों के अस्पताल पहुँचने के बाद माहौल गरमाने लगा और परिजनों ने धान खरीदी केंद्र में धान तौलाई करने के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से शिकायत कर मामले की जांच करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
कृषक सेवा सहकारी समिति घुमका के प्रबंध संचालक गजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि धान उपार्जन केंद्र से उपलब्ध जानकारी के अनुसार उक्त कृषक की हार्ट अटैक आने से मौत बताई जा रही है. अगर किसी प्रकार की वसूली या अन्य शिकायत होगी, तो संबंधितों पर उचित और निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.