ललित ठाकुर,राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है. वहीं आज महासमुंद जिले में एक ही परिवार के 5 बच्चे और मां ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. जबकि सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.
फैक्ट्री से मजदूरों को घर छोड़ने जा रही थी पिकअप
मिली जानकारी के मुताबिक एबीस कंपनी अपने फैक्ट्री से मजदूरों को पिकअप में घर छोड़ने के लिए जा रहा था. पिकअप में महिला और पुरुष सहित 15 से 20 लोग सवार थे. तभी रायतापाली और अर्जुनी के बीच पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई.
3 लोगों की मौत, 15 घायल
इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि 15 लोग घायल है. जिनमें से कुछ ही हालत गंभीर है. सभी को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. उसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज और सह जिला हॉस्पिटल बसंतपुर रेफर कर दिया गया है. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें-
- छत्तीसगढ़ः एक ही परिवार के 6 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत
- धान से लदी ट्रक कार पर पलटी, तीन सवारों की मौत, दो घायल
महासमुंद में 6 लोगों ने की आत्महत्या, 3 की हादसे में मौत
बता दें कि आझ सुबह महासमुंद में एक ही परिवार के 6 लोगों के आत्महत्या कर लिया है. 5 बच्चों समेत एक महिला ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. घटना महासमुंद के इमलीभाटा नहर पारा के पास है. वहीं महासमुंद में ही धान से भरी ट्रक, कार के ऊपर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना तुमगांव गाड़ाघाट पुल के पास हुई है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक