राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. घुमका थाना क्षेत्र में एक शिक्षक ने नाबालिक छात्रा को पहले नोट्स लेने के लिए स्कूल बुलाया, फिर अकेले होने के फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. हालांकि घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक दुर्गेश यादव (47 वर्ष) हो गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक 11वीं क्लास की छात्रा ने शिक्षक से जीव विज्ञान असाइमेन्ट की गाइड मंगाई थी. जिसे लेने के लिए शिक्षक दुर्गेश यादव ने छात्रा को 22 जनवरी को स्कूल बुलाया. जब वो गाइड लेने पहुंची, तो छात्रा को अकेली देख शिक्षक का नियत बिगड़ गया. उसका जबरदस्ती हाथ पकड़कर क्लास रूम के अंदर ले गया. जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

इस दौरान छात्रा विरोध करते हुए चिखने चिल्लाने लगी, तभी उसकी आवाज सुनकर पंचायत भवन में काम कर रहे कुछ लोग आए और शिक्षक की जमकर क्लास भी लगाई. खबर है कि लोगों ने शिक्षक की पिटाई भी की है. किसी तरह वापस घर पहुंची छात्रा ने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. जिसके बाद पूरे मामले की रिपोर्ट घुमका थाने में दर्ज कराई गई.

खैरागढ़ एसडीओपी गोराचंद पति ने बताया कि शिक्षक के द्वारा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किए जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद मामले में 23 जनवरी को आरोपी शिक्षक दुर्गेश यादव के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे आज न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.