रायपुर। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh ) में धर्मांतरण (Religious conversion) का मुद्दा गरमाया हुआ है. अब राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम (ramvichar netam) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को पत्र लिखा है. उन्होंने धर्मांतरण पर अंकुश लगाने को कहा है. सांसद रामविचार नेताम ने ग्राम पंचायत खैराडीह, विकासखंड प्रतापपुर, ज़िला सरगुजा की घटना की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि समाचार पत्रों में छपी विस्तृत खबरों के आधार पर धर्मांतरण की घटना स्पष्ट बयां कर रही है. इससे आक्रोशित सांसद नेताम ने इस गंभीर और ज्वलंत मुद्दे पर तत्काल कठोर कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की है.

सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि बीते दिनों एक समाचार पत्र में छपी विस्तृत खबर से यह स्पष्ठ हो रहा है कि किस प्रकार छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत खैराडीह, विकासखंड प्रतापपुर, ज़िला सरगुजा में एक परिवार द्वारा अपने परिवार के दूसरे भी पर जबरन मजबूर और प्रलोभन देते हुए उन्हें धर्मांतरण करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. जिससे यहां के गांव वाले भी अछूते नहीं है. फास्टर और संबंधित परिवार की भूमिका भी स्पष्ट दिखाई देती है.

बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण के मुद्दे पर Chhattisgarh सरकार पर गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि सरकार कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करती है. आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई आवश्यक है. थानों में लोग आ रहे, पर कार्रवाई नहीं हो रही है. सरकार कानून व्यवस्था को बिगड़ने का काम कर रही है. सरगुजा, जशपुर में ये गतिविधि हो रही है और स्वयं सरकार प्रोत्साहित कर रही है. आने वाले समय में कानून व्यवस्था और बिगड़ सकती है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus