छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024: रायपुर. छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में आज से राज्योत्सव का शुरू हो चुका है. ऐसे में इस महाउत्सव के शुभारंभ में भारत के पॉपुलर सिंगर शान (शांतनु मुखर्जी) अपनी गायकी से लोगों को दिल जीतने रायपुर पहुंचे हैं. उन्होंने राज्योत्व में अपनी प्रस्तुति देने से पहले राजधानी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान सिंगर शान ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर है. इसके लिए मैंने गाना बनाया है. उन्होंने बताया कि यह गाना छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास, संभावनाएं कला संस्कृति पर आधारित गाना है, जिसे वे आज राज्योत्सव के शुभारंभ के अवसार पर गाने वाले हैं. इसके साथ ही शान ने कहा कि राज्य उत्सव सप्ताह चल रहा छत्तीसगढ़ 24 साल का हो गया है युवा हो गया है प्रगति के पथ पर है.
शान ने कहा कि इससे पहले भी मैं कई बार छत्तीसगढ़ आया हूं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता हरियाली मनमोहक है… लेक व्यू में वोटिंग करूंगा सिर्फ कहने से आनंद नहीं मिलेगा, आज जाकर आनंद लूंगा.
बता दें सिंगर शान का पूरा नाम शांतनू मुखर्जी है और वे पिछले तीन दशकों से भारतीय संगीत से लोगों का मन मोह रहे हैं. शान अब तक अलग-अलग भाषाओं में लगभग 3000 गाने गा चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें