सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) 2025 के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सभी जिला कलेक्टरों, विभागाध्यक्षों और संभागायुक्तों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस वर्ष भी राज्योत्सव का आयोजन रायपुर के अलावा सभी जिला मुख्यालयों पर तीन दिवसीय कार्यक्रम (2 से 4 नवंबर 2025) के रूप में किया जाएगा।

जारी आदेश के अनुसार, राज्योत्सव का थीम “25 वर्षों की विकास यात्रा (Journey of 25 Years)” रहेगा। इस थीम के तहत राज्य के सभी जिलों में विभागीय उपलब्धियों और विकास कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

राज्य शासन ने तय किया है कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में 2 से 4 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभागों की प्रदर्शनियाँ लगाई जाएंगी, जिनमें राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा।

स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोकगीत, लोकनृत्य और पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया जाएगा। शासन ने निर्देश दिया है कि ये कार्यक्रम शालीन और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हों, किसी प्रकार की अभद्रता या आपत्तिजनक प्रस्तुति नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : राजधानी में सूर्य किरण की टीम दिखाएगी हैरतअंगेज करतब, तैयारियां शुरू …

रोशनी से जगमग होंगे सरकारी भवन

सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अलग आदेश जारी कर बताया कि 1 से 5 नवंबर 2025 तक सभी जिला मुख्यालयों और राजधानी रायपुर-नवा रायपुर में स्थित शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। इस दौरान “25 वर्षों की विकास यात्रा” थीम को दर्शाने वाली सजावट की जाएगी। शासन ने निजी संस्थाओं, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और सामाजिक संगठनों को भी अपने भवनों पर रोशनी करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति की जाएगी सुनिश्चित

राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में मंत्रीगण, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। आयोजन में मितव्ययिता (economy) बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं, यानी कार्यक्रम भव्य जरूर हो लेकिन अनावश्यक खर्च से बचा जाए।

देखें आदेश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H