रायपुर। छत्तीसगढ़ ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के सफल क्रियान्वयन में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य देशभर में उपचार प्रदान करने के मामलों में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यह सफलता राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को समावेशी, सुलभ और प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए।

78 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिला निःशुल्क इलाज
राज्य सरकार ने AB-PMJAY को छत्तीसगढ़ की दो प्रमुख योजनाओं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के साथ बेहतर समन्वय करते हुए लागू किया है। इससे अधिक से अधिक लोगों को नगद रहित और नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है।
अब तक 78 लाख से अधिक लाभार्थियों को सरकारी और निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज मिल चुका है। इसमें सरकारी अस्पतालों में इलाज की संख्या में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है, जो राज्य के स्वास्थ्य ढांचे में जनता के बढ़ते विश्वास का संकेत है।
वरिष्ठ नागरिकों को खास फायदा
राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वय वंदन योजना को भी मजबूती से लागू किया है। अब तक 4.5 लाख से अधिक वय वंदन कार्ड बनाए गए हैं, जिससे 48% राशन कार्डधारी वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं।
सेवा पहुंचाने में नया मॉडल
पंजीयन को प्रोत्साहित करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं, ग्राम सभाओं, शहरी स्वास्थ्य मंचों, वृद्धाश्रमों और आवासीय कॉलोनियों के माध्यम से लक्षित पहुंच सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, 104 हेल्पलाइन कॉल सेंटर के जरिए लगातार संपर्क और सहायता दी जा रही है।
राज्य सरकार ने वृद्धजन केंद्रित स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 6 जिलों को ‘वय मित्र जिला’ के रूप में चिह्नित किया है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधा और देखभाल दी जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H