रमेश बत्रा/विप्लव गुप्ता,तिल्दा/पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. रोजाना किसी न किसी जिले से रेप-गैंगरेप की वारदात की खबरें सामने आती रहती है. इसमें अधिकतर शादी का झांसा देकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आती है. ताजा मामला तिल्दा नेवरा और पेंड्रा से सामने आया है, जहां नाबालिग लड़कियों को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है. हालांकि पुलिस ने दोनों ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दुष्कर्म के बाद नाबालिग बनी मां

रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा में नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है. आरोप है कि आरोपी 19 वर्षीय मुकेश निषाद ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया, जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में बेटे को जन्म दिया. पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. थाना प्रभारी शरद चंद्रा के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मुकेश के खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी न्यायनिक रिमांड पर जेल में है.

12 घंटे के भीतर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले 19 वर्षीय आरोपी संतोष कुमार खुसरो को गिरफ्तार किया है. पेंड्रा थाने में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नाबालिग बेटी घर से गायब है, उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश कर रही थी, तभी वो तरईगांव निवासी संतोष कुमार के पास मिली. पुलिस ने लड़की को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 भादवि 04, 06 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.