रायपुर. छत्तीसगढ़ पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यपालिक अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से शनिवार को वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव पंजीयन एवं मुद्रांक यशवंत कुमार ने अपने उद्बोधन में विभागीय अधिकारियों के कर्मचारियों के इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना की. सचिव ने पंजीयन कार्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी समस्याओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. महानिरीक्षक पंजीयन और मुद्रांक किरण कौशल ने अपने उद्बोधन में शीघ्र ही पैन इंटीग्रेशन और आधार इंटीग्रेशन की बात होने की बात कही.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजीयन मुद्रांक मंत्री ने अपने उद्बोधन में सबसे शुरू पंजीयन अधिकारियों की भूमिका कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि पंजीयन अधिकारियों के कार्य के प्रति समर्पण का ही परिणाम है कि पिछले 5 वर्षों में पंजीयन विभाग द्वारा राज्य सरकार को दिए जाने वाले राजस्व में हर साल वृद्धि हुई है. गत वर्ष भी राज्य सरकार के लक्ष्य के 150% राजस्व प्राप्त हुआ है. मुख्य अतिथि ने पंजन अधिकारियों के समस्याओं के समय मुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद संघ के सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों का मुख्य तिथि के द्वारा शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.

संघ के पदोन्नति अधिकारियों का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ पंजीयन एवं मुद्रांक संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के बाद पुनः निर्वाचित हुए सचिव पद के लिए शशि पात्रे उपाध्यक्ष, मंजूषा मिश्रा दिलीप कोसरिया कोषाध्यक्ष, दिग्विजय सुरेंद्रसंयुक्त सचिव, मुकेश जयपाल भूपेश मिश्रा सहकोषाध्यक्ष, आतिश देवांगन मल्टीमीडिया सचिव, मनोज साहू संरक्षक, सुशील बिहार एवं सलाहकार लिली पुष्प लताका निर्वाचन हुआ. कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा. संघ के क्षेत्रीय सचिवों का निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर संघ के सदस्यों द्वारा किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें