रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह के असम दौरे पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने तंज कसा है. रुचिर गर्ग ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी ने जिन रमन सिंह को स्टार प्रचारक भी नहीं बनाया, उन्हें अब असम अभियान के लिए भेजा है.

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने ट्वीट कर कहा कि असम में छत्तीसगढ़ मॉडल गूंज रहा है! गूंज इतनी है कि बीजेपी ने जिन डॉ रमन सिंह को स्टार प्रचारक भी न बनाया, अब उन्हें जवाबी अभियान के लिए असम भेजा है. अच्छा है! अपने पंद्रह साल का जवाब तो वो देते नहीं हैं! यहां करने को अब कुछ बचा भी नहीं है. वैसे असम घूमने के लिए जगह अच्छी है!

इससे पहले मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और कांग्रेस ने भी डॉ रमन सिंह पर हमला बोला था. विनोद वर्मा ने ट्वीट कर कहा कि बुरी तरह बदनाम होने के बाद बुरी तरह हारा हुआ एक प्यादा छत्तीसगढ़ से आकर असम में जीतने के नुस्खे बताएगा! रमन सिंह काठ की ऐसी हांडी हैं, जिसे उतारा जा चुका है. यह कारनामा भाजपा ही कर सकती थी कि उसी हांडी को फिर चढ़ाने की कोशिश करे. तुमसे ना होगा मेरी जान, रहने दो!

इसे भी पढ़ें- डॉ रमन सिंह के असम दौरे पर कांग्रेस का हमला, कहा- चुनावी समय में नुकसान करेगा…

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह चार दिवसीय असम दौरे पर है. अगले 3 दिनों तक चुनावी सभाओं एवं रैली में शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री असम में सीएम भूपेश के विरुद्ध प्रचार करेंगे. डॉ रमन सिंह जन घोषणा पत्र के वायदे सीएम भूपेश को याद दिलाएंगे.

इसे भी पढ़ें-  ‘शहीद दिवस’ के दिन DRG के 5 जवान शहीद, CM भूपेश ने की घटना की कड़ी निंदा