सत्यपाल सिंह राजपूत , रायपुर।अब अपने खाते से रुपए निकालने के लिए ग्राहकों को बैंकों में लंबी कतार लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अपने ग्राहकों का ख्याल रखते हुए छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने माइक्रो ATM की शुरुआत की है. जिसके तहत आज छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने माइक्रो एटीएम सुविधा का लोकार्पण किया है.
नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया है.एन. पी. महापात्रा मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ने इस काम की खुलेदिल से CRGB की सराहना करते हुए कहा कि इस मशीन से कार्ड विटवन में इजाफा होगा. सबसे अच्छी बात ये है कि कार्डधारी ग्राहकों के लिए दुर्घटना बीमा भी रहेगा. तो वहीं बैंक के अध्यक्ष आर. के. गुप्ता ने बताया की शाखाओं में माइक्रो एटीएम लगाने से ग्राहक शीघ्र, सरल एवं सुरक्षित नगद जमा/निकासी/निधि अंतरण एवं बैलेंस इन्क्वायरी करने में सरलता होगी.
ग्राहकों को अब व्हाउचर नहीं भरना पड़ेगा. केवल एटीएम कार्ड के माध्यम से लेनदेन किया जा सकेगा. इस योजना के तहत किसी भी बैंक के ग्राहक एटीएम कार्ड एवं AEPS के माध्यम से हमारी शाखाओं में लेनदेन हेतु सक्षम होंगे. इस सुविधा के साथ हमारा बैंक, भारत के चुनिंदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में शामिल हो गया है।
बता दें की इस योजना को 12 शाखाओं में शुरू किया गया है. ग्रमीण बैंक की छत्तीसगढ़ में 613 शाखा हैं इस सुविधा को जल्दी ही बैंक की औऱ शाखाओं में बढ़ाया जाएगा.