रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज निगम-मंडल-आयोग की दूसरी सूची को लेकर घँटों तक चर्चा चली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, वरिष्ठ मंत्रियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सभी नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
बताया जा रहा कि दूसरी सूची फाइनल हो गई है. सूची को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और आलाकमान को भेज दी जाएगी. अभी कहीं कोई रुकावट नहीं है. नेताओं और कार्यकर्ताओं का इंतज़ार खत्म हो गया है. लिस्ट कल-परसो में जारी कर दी जाएगी.
हालांकि अभी इस सूची को लेकर किसी नेता की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. संगठन के कुछ नेताओं का कहना है कि निगम-मंडल-आयोग की सूची संगठन की एक लंबी सूची के साथ जारी की जा सकती है.
बता दें कि करीब दो दर्जन से अधिक निगम-मंडल-आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों सहित 150 से अधिक लोगों की नियुक्ति होनी है.