Chhattisgarh Second Phase Voting : सुधीर साहू, रायपुर. छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक राज्य में 68.15% मतदान दर्ज किया गया. प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गई है. मतदान कर्मचारी मत पेटियां जमा करने सेजबहार स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में देर रात तक पहुंचते रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम मशीनें जमा की गई. अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि इस बार किसकी सरकार बन रही.

कहां ज्यादा और कहां कम मतदान हुआ?

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान धमतरी जिले में हुआ, यहां 79.89% लोगों ने मतदान किया. सबसे कम मतदान रायपुर जिले में हुआ, यहां 58.83 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सीएम के क्षेत्र में 75.54% वोटिंग

छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन में 75.54% वोटिंग हुई. यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं. वहीं सीएम के खिलाफ भाजपा ने भूपेश के भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है. चाचा-भतीजे की सियासी जंग ने इस सीट को सबसे चर्चित सीट बना दिया है. अंबिकापुर में 65.05% लोगों ने वोट डाला है. सक्ती सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 63.82% मतदान दर्ज किया गया है. महंत के सामने भाजपा के खिलावन साहू हैं. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं भाजपा ने ललित चंद्राकर को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां 69% मतदान हुआ है.

इस चुनाव में राजधानी की चर्चित सीट रायपुर नगर दक्षिण में 52.11% वोटिंग दर्ज की गई है. इस सीट पर 1990 से लगातार सातवीं बार विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को आठवीं जीत से रोकने के लिए कांग्रेस ने दूधाधारी मठ के मठाधीश महंत रामसुंदर दास को मैदान में उतारा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी महंत रामसुंदर दास वर्तमान में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष भी हैं. डोंडी-लोहारा सीट पर 75.01% मतदान हुआ है, जहां से कैबिनेट मंत्री अनिला भेंड़िया पर कांग्रेस ने दूसरी बार भरोसा जताया है. वहीं भाजपा ने देवलाल ठाकुर को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है.

पिछली बार कहां-कैसा था मतदान

छत्तीसगढ़ में जिन 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है वहां 2018 में कुल 76.69% वोट पड़े थे. दूसरे चरण की सीटों में सबसे कम रायपुर नगर उत्तर 60.28% था. इसके बाद रायपुुर नगर पश्चिम में 60.45%, रायपुर ग्रामीण में 61.11%, बिलासपुर में 61.59% और रायपुर नगर दक्षिण में 61.66% वोट डाले गए थे. वहीं सबसे ज्यादा कुरूद सीट पर 88.83% मतदान हुआ था. इसके बाद क्रमशः खरसिया में 87.43%, धरमजयगढ़ (ST) में 86.17%, लुंड्रा (ST) में 85.94%, बसना में 85.81% मतदान दर्ज किया था. सभी 90 सीटों की बात करें तो 2018 में छत्तीसगढ़ में कुल 76.45% मतदाताओं ने वोट डाला था. बीजापुर सीट पर 2018 में सबसे कम 48.9% मतदान हुआ था. वहीं सबसे ज्यादा 88.83% मतदान कुरूद विधानसभा सीट पर हुआ था.

प्रदेश के 70 सीटों पर मतदान की स्थिति

डौंडीलोहार में 75.01 प्रतिशत
गुंडरदेही में 78.27 प्रतिशत
संजारी बालोद में 79.63 प्रतिशत
बलौदाबाजार में 72 प्रतिशत
भाटापारा में 74.27 प्रतिशत
कसडोल में 67.19 प्रतिशत
रामानुजगंज में 65.50 प्रतिशत
सामरी में 70.40 प्रतिशत
बेमेतरा में 73.44 प्रतिशत
नवागढ़ में 72.73 प्रतिशत
साजा में 72.62 प्रतिशत
बेलतरा में 59.08 प्रतिशत
बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत
बिल्हा में 66.39 प्रतिशत
कोटा में 65.69 प्रतिशत
मस्तूरी में 59.50 प्रतिशत
तखतपुर में 61.50 प्रतिशत
धमतरी में 78.80 प्रतिशत
कुरूद में 82.60 प्रतिशत
सिहावा में 78.20 प्रतिशत
अहिरवारा में 67.77 प्रतिशत
भिलाई नगर में 63.54 प्रतिशत
दुर्ग सिटी में 62.80 प्रतिशत
दुर्ग ग्रामीण में 69 प्रतिशत
पाटन में 75.54 प्रतिशत
वैशाली नगर में 53 प्रतिशत
बिन्द्रानवागढ़ 71.02 प्रतिशत
राजिम में 71.23 प्रतिशत
मरवाही में 71.20 प्रतिशत
अकलतरा में 67.97 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा में 68.63 प्रतिशत
पामगढ़ में 60.20 प्रतिशत
जशपुर में 70.47 प्रतिशत
कुनकुरी में 72.66 प्रतिशत
पत्थलगांव में 71.25 प्रतिशत
कटघोरा में 71.63 प्रतिशत
कोरबा में 65.83 प्रतिशत
पाली-तानाखार में 79.35 प्रतिशत
रामपुर में 70.34 प्रतिशत
बैकुंठपुर में 73.56 प्रतिशत
बसना में 70.30 प्रतिशत
खल्लारी में 70.69 प्रतिशत
महासमुंद में 68.16 प्रतिशत
सरईपाली में 71.12 प्रतिशत
भरतपुर में 67.94 प्रतिशत
मनेन्द्रगढ़ में 69.90 प्रतिशत
लोरमी में 64.48 प्रतिशत
मुंगेली में 65.89 प्रतिशत
धरमजयगढ़ में 72.36 प्रतिशत
खरसिया में 81.43 प्रतिशत
लैलुंगा में 76.42 प्रतिशत
रायगढ़ में 71.23 प्रतिशत
अभनपुर में 60.13 प्रतिशत
आरंग में 68.60 प्रतिशत
धरसिंवा में 71.86 प्रतिशत
रायपुर शहर उत्तर में 54.50 प्रतिशत
रायपुर शहर दक्षिण में 52.11 प्रतिशत
रायपुर शहर पश्चिम में 54.68 प्रतिशत
रायपुर ग्रामीण में 53.80 प्रतिशत
चंद्रपुर में 62.50 प्रतिशत
जैजैपुर में 60.70 प्रतिशत
सक्ती में 68.90 प्रतिशत
बिलाईगढ़ में 69.18 प्रतिशत
सारंगढ़ में 78.04 प्रतिशत
भटगांव में 67.50 प्रतिशत
प्रतापपुर में 63.46 प्रतिशत
प्रेमनगर में 68.05 प्रतिशत
अंबिकापुर में 65.05 प्रतिशत
लुण्ड्रा में 70.50 प्रतिशत
सीतापुर में 68.40 प्रतिशत