रायपुर.अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जैसे ही बोर्ड परीक्षा के परिणाम सामने आते हैं. छात्र नंबरों को लेकर कई बार डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने स्पेशल हैल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की है.
परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही माशिमं ने उन छात्रों को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है,जो परिणाम जारी होने के बाद तनाव के शिकार हो जाते हैं या फिर करियर का सही विकल्प नहीं चुन पाते.
रविववि की हेल्पलाइन नंबर आज से शुरू हो जाएगी. सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर चालू रहेंगे. हेल्प लाइन नंबर में मनोचिकित्सक कैरियर काउंसिलर और शैक्षिक अभिप्रेरक अपनी सेवाएं देंगे.
इससे पहले बोर्ड परिक्षाओं के वक्त माशिम की हेल्पनाएं सेवाएं शुरू की गई थी. इससे विषय विशोषज्ञों द्वारा छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स दिए गए थे. छात्र हेल्पलाइन नंबर 1800-2334363 पर संपर्क कर किसी भी तरह के तनाव होने की स्थिति में चर्चा कर सकते हैं.