हेमंत शर्मा, रायपुर। आईपीएल के लिए तैयारी शुरू हो गई है. इस साल यूएई में होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान रॉयल की ओर से छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह खलेंगे. भिलाई के शशांक सिंह को राजस्थान रॉयल नेबतौर रिटेन प्लेयर 30 लाख रुपए नीलामी में हासिल किया है.
मूलत: भिलाई के रहने वाले शशांक सिंह पहले मुंबई रणजी टीम की ओर से खेला करते थे, पिछले साल वे छत्तीसगढ़ रणजी टीम में शामिल हुए. फिलहाल, मुंबई में रह रहे ऑलराउंडर शशांक गुरुवार को आईपीएल के लिए गुरुवार को दुबई रवाना होंगे. लल्लूराम डॉट कॉम से उन्होंने खास बातचीत में बताया कि मैं बचपन से क्रिकेट खेल रहा हूं. मेरे परिवार का शुरू से सपोर्ट रहा इसलिए इस मौके पर लकी फील कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में यह उनका दूसरा साल है. उनके खेल में आए निखार के लिए पर्सनल कोच का बड़ा योगदान बताते हैं. वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ रणजी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम में बहुत टैलेंट है.