रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने शुरू की गई श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को पहले ही दिन विभिन्न नगरीय निकायों में अच्छा प्रतिसाद मिला है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 अक्टूबर को प्रदेश भर में 94 मेडिकल स्टोर्स के वर्चुअल शुभारंभ के बाद भिलाई नगर निगम क्षेत्र में तीन, दुर्ग, भिलाई-चरोदा, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़ और कोरबा नगर निगम में दो-दो स्टोर्स के साथ ही कोण्डागांव, केशकाल, फरसगांव, नारायणपुर, कांकेर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्नम, सुकमा, दोरनापाल, बीजापुर, रामानुजगंज, बगीचा, प्रतापपुर, जशपुर नगर और बलरामपुर जैसे कस्बाई क्षेत्रों में संचालित इन दवा दुकानों से लोगों को बहुत कम कीमत पर दवाइयां मिल रही हैं.
दुर्ग में जेनेरिक दवाइयों का अनूठा सेट तैयार किया गया है. वहां के श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 311 रूपए का ट्रैवल-किट सेट 130 रूपए में और 691 रूपए का होम-किट सेट 290 रूपए में उपलब्ध है. पहले ही दिन वहां 27 ट्रैवल-किट सेट एवं 22 होम-किट सेट की बिक्री हुई है.
सस्ती दवा की दुकान: श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर MRP से 50 से 71% तक सस्ती मिलेंगी दवाइयां
मुख्यमंत्री बघेल ने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए इन दुकानों की लोकेशन गूगल मैप पर स्टोर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इंटरनेट पर इनकी जानकारी उपलब्ध कराने गूगल बिजनेस डायरेक्ट्री में स्टोर की लोकेशन, खुलने व बंद होने का समय और एम.आर.पी. में छूट की जानकारी 15 दिनों में अपलोड करने कहा है. मुख्यमंत्री ने इन मेडिकल स्टोर्स में बिल नहीं मिलने, दवा उपलब्ध नहीं होने, सही समय पर स्टोर नहीं खुलने एवं बंद रहने जैसी शिकायतों के निदान के लिए टोल-फ्री नम्बर 1100 पर शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने टोल-फ्री नंबर पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों का निराकरण 24 घण्टे की समय-सीमा में करने कहा है.
रायगढ़ जिले में संचालित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में 20 अक्टूबर को पहले ही दिन दस हजार 800 सौ रूपए के उत्पादों की बिक्री हुई है. वहां रायगढ़ शहर में 70.10 प्रतिशत, धर्मजयगढ़ में 71 प्रतिशत, सरिया में 52 प्रतिशत, सारंगढ़ में 53 प्रतिशत और खरसिया में एम.आर.पी. में 66.20 प्रतिशत छूट के साथ दवाइयों का विक्रय किया जा रहा है. मेडिकल स्टोर के शुभारंभ के बाद पहले दिन दंतेवाड़ा में 2530 रूपए की दवाईयां 51 प्रतिशत छूट के साथ विक्रय की गई हैं.
सक्ती में 538 रूपए की दवाईयां 50 प्रतिशत छूट के साथ, सरिया में 938 रूपए की दवाईयां 52 प्रतिशत छूट के साथ, कवर्धा में 1350 रूपए की दवाईयां 52 प्रतिशत, छूट के साथ एवं कांकेर में 3642 रूपए की दवाईयां 55 प्रतिशत छूट के साथ बेची गई हैं. महासमुंद के नागरिकों और आसपास के ग्रामीणों द्वारा 2042 रूपए की दवाईयां 60.50 प्रतिशत छूट के साथ खरीदी गई है. रिसाली में 50 प्रतिशत की छूट के साथ पांच हजार रूपए की, अंबिकापुर में 52.25 प्रतिशत की छूट के साथ 7350 रूपए की, जांजगीर में 62.25 प्रतिश छूट के साथ 1281 रूपए की और जशपुर नगर में 63 प्रतिशत छूट के साथ 3825 रूपए की दवाईयों की बिक्री पहले ही दिन हुई है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक